हिमाचल में कोरोना से 5 और की मौत, 181 नए संक्रमित मरीज

Edited By Vijay, Updated: 24 Oct, 2020 10:49 PM

5 death and 181 new case of corona in himachal

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 3 लोगों की मौत आईजीएससी, एक की मौत टांडा मेडिकल कॉलेज व एक की मौत हमीरपुर जिला में हुई है।

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 3 लोगों की मौत आईजीएससी, एक की मौत टांडा मेडिकल कॉलेज व एक की मौत हमीरपुर जिला में हुई है। आईजीएमसी में कार्ट रोड शिमला के रहने वाले 72 वर्षीय व्यक्ति, शिमला के धामी निवासी 56 वर्षीय व सिरमौर जिला के नाहन के रहने वाले 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।

चौथी मौत टांडा मेडिकल कॉलेज में 78 वर्षीय व्यक्ति की हुई है। यह व्यक्ति गलोह तहसील ज्वालामुखी का रहने वाला था। पांचवीं मौत हमीरपुर जिला में 80 वर्षीय व्यक्ति की हुई है। वहीं प्रदेश में आज कोरोना के 181 मामले सामने आए हैं। इनमें मंडी के 58, कुल्लू के 32, शिमला के 25, सोलन के 16, चम्बा में 10, कांगड़ा के 9, हमीरपुर के 8, लाहौल-स्पीति व सिरमौर के 7-7, बिलासपुर के 5 व ऊना के 4 मामले शामिल हैं। प्रदेश में आज 182 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं। इनमें सिरमौर के 46, शिमला के 41, कांगड़ा व लाहौल-स्पीति के 31-31, बिलासपुर के 15, कुल्लू के 9 ऊना के 7 व चम्बा के 2 लोग ठीक हुए हैं।

मंडी जिला मेंकोरोना संक्रमण के 58 मामले आए हैं। इनमें अधिकांश संक्रमित थुनाग, बालीचौकी, सुंदरनगर, भोजपुर, पुंघ, बिंगा धर्मपुर, रामनगर मंडी, पड्डल, पुरानी मंडी, पंडोह, बाल्ट बल्ह, तल्याहड़, रत्ती, कुम्मी व मंदिर टांडा से हैं। शिमला जिला में 25 नए मामले सामने आए हैं। इनमें मालरोड का 1, छोटा शिमला का 1, लोअर बाजार का 1, विकास नगर का 1, लक्कड़ बाजार का 1, कुफरी का 1, नियर ओल्ड बस स्टैंड , आईजीएमसी के 2, रोहड़ू के 2, नेरवा के 2, चिडग़ांव का 1, मतियाणा का 1, रामपुर का 1, जुब्बल का 1, कोटखाई का 1 व एक कुमारसैन का मामला है।

सोलन जिला में कोरोना के 16 नए मामले आए हैं। इनमें सोलन के 9, बद्दी के 4, नालागढ़ का 1 एमएमयू का 1 व रामशहर का 1 मामला है। इनमें आईएलआई 6, डायरैक्ट कॉन्टैक्ट 8, गर्भवती महिला 1 व फ्लू ओपीडी का 1 मामला शामिल है। सिरमौर जिला कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं। इनमें नाहन उपमंडल से 4 और पांवटा साहिब उपमंडल से 3 लोग शामिल हैं। 

चम्बा जिला में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं। इनमें चम्बा शहर के मोहल्ला चमेश्नी का 59 वर्षीय व्यक्ति, मोहल्ला रामगढ़ का 21 वर्षीय युवक, ग्राम पंचायत टिकरीगड़ के गांव भराड़ा का 52 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मोहल्ला हटनाला से 57 वर्षीय व्यक्ति, मोहल्ला रामगढ़ से 49 वर्षीय व्यक्ति, उदयपुर से 13 वर्षीय लड़की, एचआरटीसी चम्बा का 32 वर्षीय कर्मचारी, गोहा ब्लॉक भरमौर से 22 वर्षीय युवक, मोहल्ला खरोड़ा से 2 साल की बच्ची व 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।

हमीरपुर जिला में 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें कुठेड़ा में कार्यरत 46 वर्षीय महिला, भोरंज के गांव झिनकरी की 60 वर्षीय महिला और बजरोल क्षेत्र के गांव भटलंबर का 25 वर्षीय युवक और 70 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, दड़ूही के गांव गोपालनगर की 49 वर्षीय महिला, नगर परिषद हमीरपुर की 25 वर्षीय महिला और 46 वर्षीय व्यक्ति तथा बड़सर के गांव भकरेड़ी का 36 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। लाहौल-स्पीति जिला में 7 मामले सामने आए हैं। इनमें करपट से 60 वर्षीय महिला, ग्रिफ के 3 लोग 45, 42 व 35 वर्षीय व्यक्ति, करदंग गांव की 80 वर्षीय महिला व 58 वर्षीय व्यक्ति, ठोलंग गांव का 29 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!