नाहन शहर में लगेंगे 48 फायर हाइड्रेंट, 300 मीटर हाेगा दायरा

Edited By prashant sharma, Updated: 23 Sep, 2020 04:29 PM

48 fire hydrants will be installed in nahan city within a radius of 300 meters

आगजनी की घटना से बचाव के लिए नाहन शहर में नए सिरे से 48 फायर हाइड्रेंट लगाए जा रहे हैं। शहर में लगाए जा रहे हाइड्रेंट का विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने जायजा लिया।

नाहन (सतीश शर्मा) : आगजनी की घटना से बचाव के लिए नाहन शहर में नए सिरे से 48 फायर हाइड्रेंट लगाए जा रहे हैं। शहर में लगाए जा रहे हाइड्रेंट का विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने जायजा लिया। नाहन एक ऐतिहासिक शहर है,यहां यदि आगजनी की घटना हो जाए तो बड़ा नुकसान हो सकता है क्योंकि गलियां तंग होने के चलते बाजार में अग्निशमन की गाड़ी बाजार में एंटर नहीं कर सकती। शहर की स्थिति को देखते हुए अब शहर में 48 नए फायर हाइड्रेंट लगाए जा रहे हैं ताकि आगजनी के समय फायर हाइड्रेंट का इस्तेमाल किया जा सके और आग पर काबू पाया जा सके। 

फायर हाइड्रेंट लगाने को लेकर विधायक डॉ राजीव बिंदल ने नगर पालिका के अधिकारियों और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के साथ मिलकर शहर का जायजा लिया। मीडिया से बात करते हुए विधायक ने बताया कि शहर में किसी भी प्रकार की आगजनी से बचाव के लिए 48 नए फायर हाइड्रेंट लगाए जा रहे हैं। फायर हाइड्रेंट  लगाने के लिए अलग से पाइप लाइन की बिछाई गई है। उन्होंने बताया कि आगजनी के समय किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए 300 मीटर के दायरे में हाइड्रेंट लगाए जा रहे हैं। इस दौरान नगर परिषद के अधिकारियों के अलावा, अग्निशमन विभाग के कर्मचारी व पार्षद भी मौजूद रहे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!