Edited By Vijay, Updated: 25 Aug, 2022 11:00 PM

हार्ट, बीपी व बुखार सहित कई अन्य बीमारियों के लिए इस्तेमाल होने वाली करीब 45 दवाएं महंगी हो गई हैं। राष्ट्रीय औषधि नियंत्रण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने इन दवाओं के दाम निर्धारित किए हैं। इस बारे में एनपीपीए के उपनिदेशक प्रसन्नजीत दास ने आदेश भी जारी किए...
सोलन (नरेश पाल): हार्ट, बीपी व बुखार सहित कई अन्य बीमारियों के लिए इस्तेमाल होने वाली करीब 45 दवाएं महंगी हो गई हैं। राष्ट्रीय औषधि नियंत्रण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने इन दवाओं के दाम निर्धारित किए हैं। इस बारे में एनपीपीए के उपनिदेशक प्रसन्नजीत दास ने आदेश भी जारी किए है। आंखों की साइक्लोस्पोरिन ड्रॉप एक मिली लीटर का दाम 96.15 रुपए निर्धारित किया गया। ओमप्राजोल व डोमपैरिडोन 9.53 प्रति कैप्सूल, पैंटोप्राजोल ड्यूल गैस्ट्रो रैसिस्टैंट 11.16 प्रति टैबलेट, गैस्ट्रो रैसिस्टैंट इसोमरप्राजोल 11.32 प्रति कैप्सूल, एमलोडिपाइन एंड एटेनोलोल 5.21 रुपए प्रति टैबलेट , इटेमस्लेट ट्रांक्सेमिक एसिक 17.82 रुपए प्रति, पैरासासिटामोल, फिनिलेफरिन हाइड्रोक्लोराइड 3.73 रुपए प्रति टैबलेट, एमोक्सिसिलीन एंड पोटासियम 168.43 रुपए प्रति कोम्बी पैक, डाइक्लोफैनेक मैन्थोल 3.93 प्रति टैबलेट एक ग्राम, सितागलिपटिन एंड मैटफोमिंन हाइड्रोक्लोराइड 18.67 रुपए प्रति टैबलेट, प्यूरीफाइड प्रीज ड्राइड ह्यूमन, कोग्यूलेशन फैक्टर 8 वायरस 11606.67 रुपए प्रति पैक, शूगर की लिनाग्लिपटिन एंड मैटफोर्मिन हाइड्रोक्लोराइड 25.33 रुपए प्रति एक टैबलेट, सेटाजोलामाइड 8.15 रुपए प्रति कैप्सूल, बैकक्लोमेथासोन, डिप्रोपियोनेट, क्लोट्रीमोजोल एंड निमोसिन 6.33 रुपए, बैनिडिपाइन एंटेलमिसार्टन 12.70 रुपए, क्लिनिडिपाइन टैलमीसार्टन एंड क्लाथालिडोन 12.50 रुपए प्रति टैबलेट व बूडसोनिड एंड फोमोटेरोल फूमरेट 22.75 रुपए एक मिली लीटर निर्धारित की गई है। एनपीपीए के उपनिदेशक प्रसन्नजीत दास ने बताया कि 45 दवाओं की कीमतों को निर्धारित किया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here