Edited By Rajneesh Himalian, Updated: 10 Apr, 2023 11:41 AM

बंजार में 9 दुकानों सहित 4 रिहायशी मकान राख
बंजार (ब्यूरो) : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की बंजार विधानसभा के नगर पंचायत बंजार के पुराने बस अड्डे में काठ कुणी से बनी रविवार देर रात करीब 2 बजे भड़की आग से 9 दुकानों के ऊपर बने 4 रिहायशी मकान जलकर राख हो गए। होमगार्ड के प्लाटून कंमाडर चंदर सिंह, बीरभद्र सिंह द्वारा इसकी सूचना दमकल सहित पुलिस विभाग को सूचना दी। अग्निकांड उस समय हुआ जब नगर वासी गहरी नींद में सोए हुए थे। नगरवासियों को आग की सूचना मिली तो आसपास सहित पुलिस दमकल, स्थानीय लोगव्यपारी आगजनी स्थल पर आग पर काबू पाने के लिए जुट गए। आगजनी की सूचना मिलते ही विधयाक सुरेंद्र शौरी, डी.सी. कुल्लू घटना स्थल का जायजा लेने मध्य रात्रि बंजार पहुंचे।