Edited By Vijay, Updated: 10 Sep, 2024 06:33 PM
सोलन के एक निजी विश्वविद्यालय में रैगिंग के मामले में पुलिस ने जांच के बाद 3 छात्रों को गिरफ्तार भी किया है। वहीं इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है।
सोलन (अमित): सोलन के एक निजी विश्वविद्यालय में रैगिंग के मामले में पुलिस ने जांच के बाद 3 छात्रों को गिरफ्तार भी किया है। वहीं इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सीनियर छात्र होस्टल के कमरे में बैठकर धूम्रपान कर रहे हैं और युवक के साथ मारपीट करके उसे जबरदस्ती शराब पिलाने की कोशिश कर रहे हैं। बीच-बीच में आरोपी छात्र पीड़ित युवक को मार भी रहे हैं।
यहां देखें वीडियो
वहीं घटना के बाद विवि की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग गए हैं क्योंकि वीडियो में होस्टल के अंदर छात्र शराब की बोतल लेकर युवक को शराब पिलाने की कोशिश में साफ दिख रहे हैं। इसके अलावा वीडियो में छात्र सिगरेट-बीड़ी पीते हुए भी दिख रहे हैं। जानकारी के अनुसार यह मामला सोलन के वाकनाघाट स्थित बाहरा विश्वविद्यालय में सामने आया है।
वहीं मामला दर्ज करने के बाद मंगलवार को कंडाघाट पुलिस ने छात्रों, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, वार्डन से भी मामले को लेकर पूछताछ की। पुलिस ने अभी तक मामले में 3 गिरफ्तारियां की हैं। एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले में करण डोगरा निवासी उधमपुर जम्मू-कश्मीर, चिराग राणा निवासी बल्ह मंडी व दिव्यांश निवासी भोटा हमीरपुर को गिरफ्तार किया है।
यह है मामला
बाहरा यूनिवर्सिटी में प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले छात्र ने कंडाघाट पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दो दिन पूर्व इसके सीनियर्स फाइनल ईयर के छात्रों ने इसके साथ रैगिंग की और अपने कमरे में ले जाकर मारपीट की है। उसने पुलिस को बताया कि ये सीनियर्स उसे कई दिनों से तंग कर रहे थे और दो दिन पहले ये इसे जबरदस्ती कमरे में ले गए और इसके साथ मारपीट भी की, जिससे उसको चोटें आई हैं। पुलिस ने छात्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here