Edited By Vijay, Updated: 05 Dec, 2020 11:25 PM

बल्ह पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 3 युवकों को चिट्टा व चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में थाना बल्ह के कर्मचारियों ने मुख्य आरक्षी नेक राम के नेतृत्व में डडौर के पास गुप्त सूचना के आधार पर किराए के कमरे में छापेमारी...
नेरचौक (हरीश): बल्ह पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 3 युवकों को चिट्टा व चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में थाना बल्ह के कर्मचारियों ने मुख्य आरक्षी नेक राम के नेतृत्व में डडौर के पास गुप्त सूचना के आधार पर किराए के कमरे में छापेमारी की, जहां पर सूरजमणि गांव शेगला थुनाग के कब्जे से 2.15 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसर मामले में पुलिस की एक टीम ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज के पास राजेंद्र कुमार (38) निवासी गांव समसौ और शुभम (23) निवासी गांव शीला कीपड़ दुदर के कब्जे से 7.96 ग्राम चरस बरामद की है। डीएसपी अनिल पटियाल ने दोनों मामले की पुष्टि की है।