Edited By Updated: 18 Mar, 2017 06:35 PM

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में वायरल हुए अश्लील एम.एम.एस. पर पुलिस ने 6 आरोपियों में से 3 को गिरफ्तार कर लिया है।
सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में वायरल हुए अश्लील एम.एम.एस. पर पुलिस ने 6 आरोपियों में से 3 को गिरफ्तार कर लिया है। वायरल हुए इस अश्लील एम.एम.एस. में 2 नाबालिग अतरंग दृश्यों में फिल्माए गए थे और 4 लोगों ने मिलकर उनका एम.एम.एस. बना लिया था जो बाद में वायरल हो गया। जब यह एम.एम.एस. वायरल हुआ तो कई लोगों ने यह अफवाह भी फैला दी थी की इस वीडियों में नजर आ रही नाबालिग युवती ने आत्महत्या कर ली है। इस बात पर एक समाजसेवी ने शिमला पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और मामले की छानबीन आरम्भ हुई। शिमला से सोलन पुलिस को यह शिकायत भेजी गई तो सोलन पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इस पर छानबीन करते हुए युवती और युवक को तलाश लिया जिनका आज मैडीकल करवाया गया।
3 आरोपियों को पकडऩे के लिए छापामारी जारी
जिला पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने बताया कि युवक-युवती की पहचान कर ली गई है। उनका मैडीकल करवाया जा रहा है। इस मामले में एक नाबालिग युवक को बलात्कार तथा 2 अन्य आरोपियों को अश्लील एम.एम.एस. बनाने और उसे वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में 3 अन्य आरोपियों को पकडऩे के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है जो जगह-जगह छापेमारी कर उन्हें तलाश रही है।