प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश, प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों के लिए रखनी होंगी 25 प्रतिशत सीटें

Edited By Vijay, Updated: 27 Mar, 2023 12:24 AM

25 percent seats will be kept for poor children in private schools

कांगड़ा जिले के प्राइवेट स्कूलों को 25 प्रतिशत सीटें गरीब परिवारों के बच्चों के लिए रखनी होंगी। प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा जिले के प्राइवेट स्कूलों को इस संदर्भ में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। अभिभावकों से भी अपील की गई है कि बच्चों की एडमिशन...

धर्मशाला (नवीन): कांगड़ा जिले के प्राइवेट स्कूलों को 25 प्रतिशत सीटें गरीब परिवारों के बच्चों के लिए रखनी होंगी। प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा जिले के प्राइवेट स्कूलों को इस संदर्भ में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। अभिभावकों से भी अपील की गई है कि बच्चों की एडमिशन स्कूलों में करवाएं ताकि उन्हें लाभ प्राप्त हो सके। शिक्षा विभाग द्वारा प्राइवेट स्कूलों से एडमिशन का डाटा मंगवाया जाएगा ताकि उक्त डाटा को शिमला भेजा जा सके। जानकारी के मुताबिक प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें गरीब बच्चों के लिए सुनिश्चित की गई हैं, लेकिन इसका पूरी तरह कार्यान्वित किया जाता है जिस कारण कई गरीब बच्चों को इसका फायदा नहीं मिल पाता है। कई प्राइवेट स्कूल उक्त नियमों की अनदेखी करते हैं, जिस कारण इसे सख्ती से लागू करने बारे कहा गया है। हालांकि गरीब बच्चों के लिए सीट रखने पर सरकार द्वारा धनराशि भी उपलब्ध करवाई जाती है। उधर, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग कांगड़ा मोहिंद्र कुमार ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों को 25 प्रतिशत सीटें कमजोर वर्ग और वंचित समूह के बच्चों के लिए रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। एडमिशन संबंधी डाटा भी मंगवाया जाएगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 24 Sep,2023 01:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!