हिमाचल में शक्तिपीठों के दर्शन करने आए हैदराबाद के 20 श्रद्धालुओं को हुई फूड प्वाइजनिंग, इलाज जारी

Edited By Jyoti M, Updated: 15 Mar, 2025 02:38 PM

20 devotees who came for darshan got food poisoning

हिमाचल प्रदेश के माता चिंतपूर्णी और श्री नयना देवी मंदिर में 35 श्रद्धालुओं में से 20 को फूड पॉइजनिंग हो गई है, जो हैदराबाद से चिंतपूर्णी और नयना देवी मंदिर के दर्शन के लिए आए थे। फूड पॉइजनिंग के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। इस घटना के बाद उन्हें...

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के माता चिंतपूर्णी और श्री नयना देवी मंदिर में 35 श्रद्धालुओं में से 20 को फूड पॉइजनिंग हो गई है, जो हैदराबाद से चिंतपूर्णी और नयना देवी मंदिर के दर्शन के लिए आए थे। फूड पॉइजनिंग के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। इस घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, यहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। 

डॉ. राहुल कतना ने बताया कि इनमें से कुछ श्रद्धालुओं ने खुद का बना खाना खाया था, जबकि कुछ ने बाहर से चाऊमीन और मैगी मंगवाई थी। इनमें से एक श्रद्धालु की हालत गंभीर होने पर उसे ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल रेफर किया गया, जबकि अन्य 18 श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार देने के बाद स्वस्थ कर दिया गया।

इस बीच, एक श्रद्धालु, आरती सिंह ने अस्पताल प्रशासन का धन्यवाद किया और उनकी सेवाओं की सराहना की।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!