20 दिन में काम शुरू नहीं हुआ तो ABVP देगी धरना

Edited By Ekta, Updated: 27 Jun, 2018 02:05 PM

20 days in start work if not abvp will give strike

ऊना के बंगाणा गवर्नमैंट कॉलेज के प्रशासनिक खंड भवन के अधर में लटके निर्माण कार्य को लेकर ए.बी.वी.पी. बिफरी पड़ी है। इस मुद्दे को लेकर ए.बी.वी.पी. संगठन ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग मंडल बंगाणा के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन पत्र देकर चेताया है कि...

बंगाणा (शर्मा): ऊना के बंगाणा गवर्नमैंट कॉलेज के प्रशासनिक खंड भवन के अधर में लटके निर्माण कार्य को लेकर ए.बी.वी.पी. बिफरी पड़ी है। इस मुद्दे को लेकर ए.बी.वी.पी. संगठन ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग मंडल बंगाणा के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन पत्र देकर चेताया है कि अगर 20 दिन के भीतर उक्त भवन का कार्य शुरू नहीं हुआ तो ए.बी.वी.पी. धरने पर बैठ जाएगी।


ए.बी.वी.पी. संगठन के जिला संयोजक अमन शर्मा ने कहा कि कॉलेज के प्रशासनिक खंड के भवन के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने की मांग कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर के समक्ष उठा चुकी है, इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग की अनदेखी के कारण प्रशासनिक खंड का कार्य विगत 7 वर्ष से अधर में लटका हुआ है जिस कारण वर्तमान में कॉलेज का प्रशासनिक खंड क्लास रूम में चलाया जा रहा है। कॉलेज में विद्यार्थियों की संख्या 1300 का आंकड़ा पार कर चुकी है। प्रशासन को विद्यार्थियों को बिठाने के लिए कमरे नहीं होने पर मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।


कार्य शुरू न होने तक चुप नहीं बैठेंगे
पूर्व सरकार के शासन में भी कालेज के छात्र संगठन उक्त भवन का कार्य पूरा करने की मांग उठा चुके हैं। ऐसे में कॉलेज के प्रशासनिक खंड के भवन का निर्माण कार्य दोबारा कब शुरू होगा, लोक निर्माण विभाग या फिर संबंधित निर्माण एजैंसी ही बता सकती है लेकिन ए.बी.वी.पी. संगठन के नेताओं का कहना है कि प्रशासनिक खंड के भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने तक छात्र संगठन चुप नहीं बैठेंगे। ए.बी.वी.पी. नेता अमन शर्मा ने प्रशासन को दो टूक कहा कि लोक निर्माण विभाग की भवन के कार्य में लेटलतीफी का खमियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है जिसे अब ए.बी.वी.पी. छात्रहित में कतई सहन नहीं करेगी। छात्र नेता ने कालेज के भवन निर्माण पर सवाल उठाते हुए कहा कि कालेज का भवन अपनी स्थिति खुद बयां करता नजर आता है। 


कैबिनेट मंत्री के समक्ष उठाया था मुद्दा 
ए.बी.वी.पी. के जिला संयोजक अमन शर्मा ने बताया कि कालेज के मार्च माह में हुए वार्षिक समारोह में ए.बी.वी.पी. कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर को प्रशासनिक खंड भवन के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने की मांग उठा चुकी है। कैबिनेट मंत्री ने लोक निर्माण विभाग को उक्त निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे लेकिन अभी तक उक्त कार्य बंद पड़ा है।


कालेज तथा भाषा संस्कृति भवन का निर्माण अधर में
लोक निर्माण विभाग द्वारा बंगाणा कालेज भवन के प्रशासनिक खंड के भवन के अलावा समूरकलां में भाषा एवं संस्कृति विभाग के भवन का निर्माण एजैंसी से करवाया जा रहा है। वह भी अभी तक अधर में लटका हुआ है। इस भवन के अधूरे पड़े कार्य का जायजा कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर करीब 3 माह पहले दौरा करके ले चुके हैं बावजूद इसके उक्त भवन का काम बंद पड़ा है। ऐसे भवनों के निर्माण कार्य अधर में लटकने से विकास कार्यों पर असर पड़ता है। सवाल यह है कि आखिर इन भवनों के निर्माण कब पूरा होंगे। इसकी सुध कौन लेगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!