गेहूं के खेत में लगी आग बुझाने गए बुजुर्ग के साथ दर्दनाक हादसा, ऐसे मिली खौफनाक मौ.त

Edited By Vijay, Updated: 26 Apr, 2024 04:16 PM

elderly man dies while extinguishing field fire

चंगर क्षेत्र की बघेरी पंचायत के अभीपुर गांव में गेहूं के खेतों में लगी आग को बुझाते समय एक बुजुर्ग की जलने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान जीत सिंह (80) पुत्र मोती सिंह के रूप में की गई है।

नालागढ़ (सतविन्द्र): चंगर क्षेत्र की बघेरी पंचायत के अभीपुर गांव में गेहूं के खेतों में लगी आग को बुझाते समय एक बुजुर्ग की जलने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान जीत सिंह (80) पुत्र मोती सिंह के रूप में की गई है। जीत सिंह आग बुझा रहा था कि अचानक आग की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार अभीपुर गांव के रामस्वरूप के खेत के ऊपर से बिजली की तारें गुजर रही हैं। शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे अचानक हवा चलने से तारें आपस में टकरा गईं। इससे निकली चिंगारी खेत में गिरने से फसल में आग लग गई। आग लगी देखकर सभी ग्रामीण इकट्ठे हुए और आग बुझाने में जुट गए। इसी दौरान बुजुर्ग जीत सिंह खेत में लगी बाड़ की तारों में उलझ कर गिर गया। इस बीच हवा के साथ आग उसकी ओर आ गई और वह बुरी तरह से झुलस गया। जब तक लोगों ने उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं सूचना मिलते ही जेपी कंपनी के फायर टैंडर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इस घटना में रामस्वरूप, उसके भाई व भतीजे दर्शन की करीब 10 से 12 बीघा जमीन पर गेहूं की फसल पूरी तरह से जल गई। 

पंजैहरा के नायब तहसीलदार प्रीतम सिंह ने मृतक के परिवार को 25 हजार रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान की है। उन्होंने बताया कि आग से जिन लोगों की फसल जली है, पटवारी को उसकी रिपोर्ट देने को कहा है। रिपोर्ट आने के बाद उन्हें मुआवजा राशि दी जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!