Edited By Vijay, Updated: 18 Aug, 2023 07:03 PM

शिमला के समरहिल स्थित शिव मंदिर हादसे के बाद पांचवे दिन के रैस्कयू ऑप्रेशन में 2 और शव बरामद किए गए हैं, जिससे मरने वालों की संख्या का आंकड़ा 16 हो गया है। एक बाजू भी मिला है, जिसके धड़ की तलाश की जा रही है।
शिमला (संतोष): शिमला के समरहिल स्थित शिव मंदिर हादसे के बाद पांचवे दिन के रैस्कयू ऑप्रेशन में 2 और शव बरामद किए गए हैं, जिससे मरने वालों की संख्या का आंकड़ा 16 हो गया है। एक बाजू भी मिला है, जिसके धड़ की तलाश की जा रही है। शुक्रवार को पांचवे दिन बचाव कार्य के बीच सुबह के वक्त किन्नौर निवासी शंकर सिंह नेगी का तो शाम के वक्त अविनाश नेगी का शव शव बरामद हुआ। अविनाश नेगी शिमला के बालूगंज स्कूल में शारीरिक शिक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे थे। जैसे-जैसे यहां शव मिल रहे हैं, वैसे-वैसे मलबे में दफन हुए लोगों के जिंदा होने की उम्मीद भी राशायी होती नजर आती है। बचाव दल द्वारा तलाशी अभियान का दायरा बढ़ाया गया है और अब नाले में मलबे के बीच लापता लोगों की तलाश की जा रही है। अभी भी यहां 5 से 6 लोगों के दबे होने की आशंका है। मिसिंग रिपोर्ट के अनुसार दिवंगत प्रौफेसर पीएल शर्मा निवासी बिलासपुर का बेटा, स्थानीय निवासी नीरज ठाकुर, पवन और उनकी पोती लापता हैं।
प्रत्यक्षदर्शी महिला सदमे में, कुछ भी कह पाने में असमर्थ
इस हादसे की एक चश्मदीद एक महिला है, जिसने अपनी साथी महिला को अपनी आंखों के सामने मंदिर पर आए मलबे में जाते हुए देखा है। यह महिला पूरी तरह से बेसुध हो गई है और कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं है। यह महिला उस दिन हाथ धोने के लिए मंदिर के बाहर लगे नल की ओर गई थी कि इतने में यह त्रासदी हो गई और सारा मंजर इस महिला ने अपनी आंखों से देखा लेकिन अब कुछ कह पाने में पूरी तरह से असमर्थ है।
4 लोगों के जला दिए हैं शव, भाई, भतीजी व पोती को देखने के लिए रुकी है ऊना की महिला
इस हादसे में एक परिवार के 7 लोगों में से 4 लोगों का दाह संस्कार और 3 लोगों के दबे होने का गम लिए ऊना की महिला का कहना है कि जब उन्हें इस बात की सूचना मिली कि मंदिर पर पहाड़ी गिरी है तो उन्हें लगा कि उनके भाई व अन्य लोग मामूली चोटिल हुए होंगे लेकिन यहां आकर मंजर देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई। पहले ही दिन भतीजे व डेढ़ साल की बच्ची के शव और दूसरे दिन बच्ची की मां और फिर सिर कटा धड़ा मिला। 4 लोगों का दाह संस्कार कर चुके हैं और अभी भी उनका भाई पवन कुमार, भतीजी व भाई की 4 साल की पोती लापता हैं। उन्होंने धीमी चल रही रैस्क्यू प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here