Edited By Vijay, Updated: 26 Jul, 2020 08:58 PM
मंडी जिला के बगस्याड़ में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 2 लोग बगस्याड़ में मीट की दुकान करते हैं और जब प्रशासन की टीम संक्रमितों के पते पर पहुंची तो वहां पर खुनागी निवासी संक्रमित व्यक्ति दुकान में मीट बेचता पाया गया, जिसके बाद बाजार में भी हड़कंप मच गया है।
गोहर (ब्यूरो): मंडी जिला के बगस्याड़ में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 2 लोग बगस्याड़ में मीट की दुकान करते हैं और जब प्रशासन की टीम संक्रमितों के पते पर पहुंची तो वहां पर खुनागी निवासी संक्रमित व्यक्ति दुकान में मीट बेचता पाया गया, जिसके बाद बाजार में भी हड़कंप मच गया है। लोग इस बात पर नाराजगी व्यक्त कर रहे थे कि जब उक्त व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए गए थे तो उन्हें खुला छोडऩे की बजाय क्वारंटाइन क्यों नहीं किया गया। हालांकि प्रशासन का कहना है कि उक्त संक्रमित दोनों भाइयों के रैंडम सैंपल लिए गए थे।
एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने बताया कि बगस्याड़ के खुनागी गांव में 2 भाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद प्रभावित इलाके को सैनिटाइज किया गया है तथा कंटेनमैंट और बफर जोन घोषित कर दिए गए हैं। सराज की जनता ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में अगर कोरोना चेन तोडऩी है तो एक बार फिर से लॉकडाऊन लगा दिया जाए।