Edited By Vijay, Updated: 15 Mar, 2023 11:33 PM

बिलासपुर पुलिस टीम ने सलापड़ व हरनोड़ा के बीच तांदी पुल के पास एक पंजाब नंबर की कार में बैठे 2 व्यक्तियों से 0.61 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम क्षेत्र की गश्त पर थी।
बिलासपुर (संतोष): बिलासपुर पुलिस टीम ने सलापड़ व हरनोड़ा के बीच तांदी पुल के पास एक पंजाब नंबर की कार में बैठे 2 व्यक्तियों से 0.61 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम क्षेत्र की गश्त पर थी। तांदी पुल के पास उन्होंने एक पंजाब नंबर कार को खड़े देखा जिसमें चालक सीट पर परमजीत सिंह निवासी नागचला जिला मंडी व साथ वाली सीट पर बलदेव निवासी डोलंगी जिला मंडी बैठा था। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर वे दोनों घबरा गए तथा संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस दौरान पुलिस टीम को बलदेव के पैरों के पास व मैट के ऊपर एक फॉयल पेपर नजर आया, जिसे खोल कर देखा तो उसमें चिट्टा बरामद हुआ। डीएसपी मुख्यालय राज कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 21, 29 के तहत बरमाणा पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here