Hamirpur: असिस्टैंट स्टोरकीपर पेपर लीक मामले में दलाल और अभ्यर्थी गिरफ्तार, कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा

Edited By Vijay, Updated: 18 Aug, 2024 01:53 PM

2 arrested in assistant storekeeper paper leak case

हिमाचल प्रदेश में बहुचर्चित पेपर लीक मामले में एक और एफआईआर दर्ज की गई है। हाल ही में असिस्टैंट स्टोरकीपर (पोस्ट कोड-822) का पर्चा लीक होने की पुष्टि के बाद विजिलैंस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक दलाल तो दूसरा अभ्यर्थी शामिल है।

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में बहुचर्चित पेपर लीक मामले में एक और एफआईआर दर्ज की गई है। हाल ही में असिस्टैंट स्टोरकीपर (पोस्ट कोड-822) का पर्चा लीक होने की पुष्टि के बाद विजिलैंस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक दलाल तो दूसरा अभ्यर्थी शामिल है। विजिलैंस ने जिस दलाल को गिरफ्तार किया है उसका नाम सोहन लाल है और ऊना का निवासी है। वह पेपर लीक मामले में पहले से विभिन्न एफआईआर में नामजद है। उक्त आरोपी भंग कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय के बाहर एक ढाबा चलाता था, जिससे वह अभ्यर्थियों से संपर्क करता था। दूसरा आरोपी अमित रावत है जोकि भोरंज का रहने वाला है और वह इस परीक्षा में एक अभ्यर्थी के रूप में शामिल था। विजिलैंस ने दोनों आरोपियों को शनिवार को हमीरपुर की अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 20 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। 

बता दें कि 40 पद भरने के लिए यह परीक्षा 2021 में भंग कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए 19416 अभ्यर्थियों को कॉल लैटर जारी किए गए थे। परीक्षा का परिणाम मार्च 2022 में घोषित हुआ था, जिसमें आरोपी अमित रावत मैरिट में शामिल था। विजिलैंस की टीम ने इस मामले में गहन जांच शुरू कर दी है। आरोपियों के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। दिसम्बर 2022 में पेपर लीक मामले का खुलासा होने के बाद अब तक 14 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!