Edited By Vijay, Updated: 02 Sep, 2021 07:13 PM

जिला ऊना के विभिन्न स्थानों में स्थापित की जाने वाली 17 औद्योगिक इकाइयों के लिए वीरवार को उद्योगपतियों व उद्योग विभाग के बीच एमओयू हस्ताक्षरित हुए। निदेशक, उद्योग विभाग राकेश कुमार प्रजापति की उपस्थिति में ये एमओयू साइन किए गए।
ऊना (अमित): जिला ऊना के विभिन्न स्थानों में स्थापित की जाने वाली 17 औद्योगिक इकाइयों के लिए वीरवार को उद्योगपतियों व उद्योग विभाग के बीच एमओयू हस्ताक्षरित हुए। निदेशक, उद्योग विभाग राकेश कुमार प्रजापति की उपस्थिति में ये एमओयू साइन किए गए। इस अवसर पर राकेश प्रजापति ने कहा कि इन औद्योगिक इकाइयों के माध्यम से जिला ऊना में 427.35 करोड़ रुपए का निवेश आएगा, जिससे 1723 युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
राकेश कुमार प्रजापति ने मैहतपुर, हरोली, अंब, गगरेट व जीतपुर उद्योग संघों के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि आगामी अक्तूबर माह में दूसरे चरण की ग्राऊंड ब्रेकिंग का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें लगभग 15 हजार करोड़ रुपए के एमओयू साइन होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर लैंड बैंक का निरीक्षण भी किया जा रहा है ताकि उद्योगों स्थापित करने के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध हो। प्रजापति ने उद्योग संघों द्वारा उठाए गए मुद्दों एवं समस्याएं को सरकार को अवगत करवा कर निदान करने का आश्वासन दिया।