Edited By Kuldeep, Updated: 15 Apr, 2025 07:22 PM

बद्दी-नालागढ़ फोरलेन की जद में 150 बिजली के खंभे आए हैं। एनएचएआई इन्हें बिजली विभाग के सहयोग से हटाएगा।
नालागढ़ (सतविन्द्र) : बद्दी-नालागढ़ फोरलेन की जद में 150 बिजली के खंभे आए हैं। एनएचएआई इन्हें बिजली विभाग के सहयोग से हटाएगा। जानकारी के अनुसार फोरलेन का कार्य पिछले 3 वर्ष से चल रहा है। मार्ग का करीब 42 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन काम की रफ्तार धीमी हुई है। नालागढ़ से बद्दी तक 16 कि.मी. फोरलेन बनना है।
लेकिन इस मार्ग के साथ बिजली की तारें व खंभे अभी खड़े हैं। अब पूरी जमीन एनएचएआई के नाम पर हो गई है। 39 मीटर चौड़ा फोरलेन बनाना है। पहले पूरी जमीन एनएचएआई के नाम नहीं हुई थी, जिसके चलते इन खंभों को हटाने का कार्य शुरू नहीं हो पाया था। अब एनएचएआई की टीम एक साथ ही पूरी लाइन को चेंज करने पर बुलाई गई है, जो विद्युत विभाग के सहयोग से यह कार्य करेगी। फोरलेन निर्माण कंपनी के प्रोजैक्ट प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि एक साथ पूरी लाइन को बदला जाएगा। कई बार बिजली बंद भी करनी पड़ेगी, तो उसे हिसाब से काम किया जाएगा।