फतेहपुर विधानसभा में 107 साल के बुजुर्ग ने किया मतदान

Edited By prashant sharma, Updated: 30 Oct, 2021 12:39 PM

107 year old cast vote in fatehpur assembly

फतेहपुर विधानसभा में उपचुनाव मद्देनजर गोलवा पंचायत के वार्ड नं 1 में खियाली राम शर्मा सुपुत्र रफलू राम जिनकी जन्म तिथि 1914 है ने अपने मत का प्रयोग किया। खियाली राम शर्मा ने बीस बार अपने मत प्रयोग किया है।

नूरपुर (संजीव महाजन) : फतेहपुर विधानसभा में उपचुनाव मद्देनजर गोलवा पंचायत के वार्ड नं 1 में खियाली राम शर्मा सुपुत्र रफलू राम  जिनकी जन्म तिथि 1914 है ने अपने मत का प्रयोग किया। खियाली राम शर्मा ने बीस बार अपने मत प्रयोग किया है। बुजुर्ग होने के बावजूद भी अभी तक दिनचर्या के छोटे मोटे कार्य स्वयं कर लेते हैं। खियाली राम के बेटे मदन लाल ने बताया कि हमारे पिता को अभी तक कोई भी बीमारी नहीं है, बस उम्र के हिसाब से कमजोरी है। वहीं गोलवा पंचायत में 1928 को जन्मे हंस राज ने बताया कि मैं 1947 से अपने मत प्रयोग करता आ रहा हूं और कहा कि हमारा जो भी उमीदवार जीते वो हमारे इलाके का विकास करें और जनता की सेवा में हमेशा आगे रहे।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!