Una: गगरेट में करियाना स्टाेर से 1 लाख रुपए चोरी गगरेट बाजार की दो दुकानों के ताले तोड़े

Edited By Vijay, Updated: 17 Apr, 2025 08:08 PM

1 lakh rupees stolen from a grocery store in gagret

बुधवार रात आए तूफान से जहां गगरेट क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई, सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया और पूरा बाजार अंधेरे में डूब गया जिसका फायदा उठाकर चोरों ने गगरेट चौक के मेन बाजार में दो दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

गगरेट (हनीश): बुधवार रात आए तूफान से जहां गगरेट क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई, सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया और पूरा बाजार अंधेरे में डूब गया जिसका फायदा उठाकर चोरों ने गगरेट चौक के मेन बाजार में दो दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सबसे बड़ी घटना कश्यप करियाना स्टोर में सामने आई, जहां से चोर करीब 1 लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर गए।

दुकान के संचालक लवली सूद ने बताया कि रोजाना की तरह उन्होंने रात को दुकान बंद कर ताले लगाए थे लेकिन वीरवार सुबह एक पड़ोसी दुकानदार ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ है। मौके पर पहुंचने पर लवली सूद ने देखा कि दुकान का शटर और गल्ले का ताला टूटा हुआ था और सारा कैश गायब था। चोरों ने भगवान की गुल्लक और पूजा के लिए रखे चांदी के सिक्के भी चोरी कर लिए थे। हालांकि दुकान में रखा अन्य सामान ज्यों का त्यों था जिससे साफ है कि चोरी पूरी योजना के तहत की गई थी।

चोरों ने पास ही स्थित एक यूनिसेक्स सैलून को भी निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन नकदी न मिलने के कारण वहां से खाली हाथ लौट गए। सैलून के संचालक रमन वर्मा ने बताया कि रात को हुई चोरी में चोरों ने दुकान का सामान बिखेरा था पर कैश न मिलने से उन्होंने अन्य और कोई नुक्सान नहीं किया। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बाजार के मुख्य चौक में भी चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। स्थानीय लोगों ने रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने बताया कि चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें जांच में जुटी हैं, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!