कुल्लू जिला में 1 लाख 51 हजार लोगों को लगी वैक्सीन की पहली डोज: डाॅक्टर गुप्ता

Edited By prashant sharma, Updated: 15 Jun, 2021 04:14 PM

1 lakh 51 thousand people got first dose of vaccine in kullu district dr gupta

कुल्लू जिला में 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वैक्सीनेशन बूथ बढ़ाकर ऑनलाईन स्लॉट बुकिंग बढ़ा दी है जिसमें 24 स्वास्थ्य केंद्रो में 2400 लोगों को 1 दिन में वैक्सीन लगाई जा रही है।

कुल्लू (दिलीप) : कुल्लू जिला में 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा  वैक्सीनेशन बूथ बढ़ाकर ऑनलाईन स्लॉट बुकिंग बढ़ा दी है जिसमें 24 स्वास्थ्य केंद्रो में 2400 लोगों को 1 दिन में वैक्सीन लगाई जा रही है। कुल्लू जिला में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अब तक 1 लाख 51 हजार लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है जबकि 22 हजार लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज का फायदा उठाया है। जिला 18 से 44 साल के 8500 लोगों ने वैक्सीन लगाकर खुद सुरक्षित किया है। लाभार्थी आंचल ठाकुर ने बताया कि सरकार ने ऑनलाईन स्लॉट बुकिंग से सोशल डिस्टेसिंग मैनटेन हो रही है। उन्होंने कहा कि 1 बूथ पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। स्वास्थ्य केंद्रो पर लोगों को आसानी वैक्सीन लगाई जा रही है और लोगों को महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगानी चाहिए।

लाभार्थी मालती थॉमस ने बताया कि सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को फ्रंट लाईन कोरोना वॉरियर्स के तौर पर वैक्सीन लगाई जा रही है। 18 से 44 साल के लोगों को स्लॉट बुकिंग के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुल्लू जिला के दूर दराज के क्षेत्रों के लोगों को जहां पर इंटरनेट की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग पिछले माह से ट्राई कर रहे है लेकिन स्लॉट बुकिंग नहीं हो रही है जिससे सरकार ने अब निर्णय लिया है कि 21 जून के बाद लोगों को बिना स्लॉट बुकिंग के टीकाकरण किया जाएगा जिसका हम स्वागत करते है। और 18 से 44 वर्षो के लोगो की अधिक संख्या है जिससे इस उम्र के लोगों को भी जल्द वैक्सीन लगानी चाहिए। 

स्वास्थ्य विभाग कुल्लू के नोडल ऑफिसर कुल्लू डाॅक्टर अतुल गुप्ता ने बताया कि कुल्लू जिला में 18 से 44 वर्ष के लिए पहला चरण 17 मई 31 मई तक चला था और दूसरे चरण में 14 जून से शुरू किया गया है जिसमें आज 24 स्वास्थ्य केंद्रो में टीकाकरण पर वैक्सीन लगाई जा रही है जिसमें 1 दिन में 2400 लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने कहाकि 18 जून तक शैडयूल जारी कर दिया है। हर दिन 12 बजे स्लॉट बुकिंग की जा रही है। जिला में अब तक 1 लाख 51 हजार वैक्सीन की डोज लोगों को लगाई है। जिसमें 1 लाख  29 हजार लोगों को पहली डोज और 22 हजार लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है। उन्होंने कहाकि 18 से 44 वर्ष के 8500 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!