Hamirpur: JOA (आई.टी.) पोस्ट कोड-939 का परिणाम घोषित, 2022 में हुई थी परीक्षा

Edited By Kuldeep, Updated: 25 Oct, 2024 10:09 PM

hamirpur joa it result

आखिर अढ़ाई वर्ष के लंबे अरसे के बाद चयन आयोग द्वारा जेओए (आई.टी.) पोस्ट कोड- 939 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। शुक्रवार शाम को चयन आयोग द्वारा इस पोस्ट कोड का परिणाम घोषित किया गया है।

हमीरपुर (अजय): आखिर अढ़ाई वर्ष के लंबे अरसे के बाद चयन आयोग द्वारा जेओए (आई.टी.) पोस्ट कोड- 939 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। शुक्रवार शाम को चयन आयोग द्वारा इस पोस्ट कोड का परिणाम घोषित किया गया है। बता दें कि चयन आयोग द्वारा इस पोस्ट कोड के लिए 24 अप्रैल 2022 में लिखित परीक्षा ली गई थी। 1 लाख 29 हजार 23 अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था, जिसमें से 1 लाख 18 हजार 175 अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार किए गए थे। सभी तरह की छंटनी प्रक्रिया के उपरांत 67 हजार 434 अभ्यर्थी इसमें अपीयर हुए थे। विभिन्न विभागों में तैनाती के लिए 295 पदों के लिए यह परीक्षा ली गई थी। चयन आयोग के भंग होने के उपरांत यह परिणाम पैंडिंग चल रहा था।

इसमें जनरल कैटेगरी के 112 पद, ईडब्ल्यूएस के 34, जनरल डब्ल्यूएफएफ के 05, एससी यूआर के 51, एससी बीपीएल के 10, एससी डब्ल्यूएफएफ के 02, एसटी यूआर के 11, एसटी बीपीएल के 03, ओबीसी यूआर के 49, ओबीसी बीपीएल के 12 और ओबीसी डब्ल्यूएफएफ के 2 पदों के लिए परीक्षा ली गई थी। चयन आयोग द्वारा शुक्रवार को इस परिणाम को आयोग की वैबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। मामले की पुष्टि चयन आयोग हमीरपुर के सैक्रेटरी विक्रम महाजन ने की है। उन्होंने बताया कि इस पोस्ट कोड की तर्ज पर बाकी पोस्ट कोड के परिणाम भी जल्द घोषित किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!