राणा ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले-कांग्रेस को कोसने से नहीं होगी देश की तरक्की

Edited By Punjab Kesari, Updated: 09 Feb, 2018 12:46 AM

rana said country will not be develop by bashing congress

विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि मोदी सरकार जन आकांक्षाओं को पूरा करने की बजाय अपनी सारी ऊर्जा कांग्रेस को कोसने और कांग्रेस का इतिहास खंगालने में लगा रही है....

सुजानपुर: विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि मोदी सरकार जन आकांक्षाओं को पूरा करने की बजाय अपनी सारी ऊर्जा कांग्रेस को कोसने और कांग्रेस का इतिहास खंगालने में लगा रही है, लेकिन देश की जनता ने मोदी सरकार को फतवा कांग्रेस को कोसने के लिए, नहीं बल्कि देश को विकास के मामले में अग्रणी बनाने के लिए दिया है। उन्होंने प्रैस बयान में कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और यहां जनता के जनादेश से ही कांग्रेस पार्टी ने लंबे समय तक देश की सेवा करते हुए इसे दुनिया की एक महाशक्ति बनाया है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ऐसा संदेश देने की कोशिश कर रही है, जैसे देश में जो कुछ भी हुआ है, पिछले 4 साल में ही हुआ है और इससे पहले भारत बहुत पिछड़ा हुआ था। 

मोदी सरकार से 4 साल का हिसाब मांग रहा देश
उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा नेताओं ने गरीब, आम आदमी, किसानों, बागवानों, बेरोजगारों व महिलाओं को बड़े-बड़े सपने दिखाए थे, लेकिन उनके वोट हासिल करने के बाद अपने दिखाए सपनों को जुमला करार देकर भाजपा नेता अपनी सारी ऊर्जा कांग्रेस को कोसने में लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब जबकि अगले लोकसभा चुनावों के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और नौजवानों सहित देश का हर वर्ग मोदी सरकार से 4 साल का हिसाब मांग रहा है तो प्रधानमंत्री मोदी सहित तमाम भाजपा नेता फिर से युवाओं को बरगलाने और एक बार फिर से उन्हें सपनों की दुनिया में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। 

युवा वर्ग के भीतर पनपे आक्रोश से घबराई भाजपा 
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि मोदी सरकार से रोजगार मांग रहा देश का युवा वर्ग अब भाजपा की आंखों की किरकिरी बन रहा है और युवा वर्ग के भीतर पनपे आक्रोश से भाजपा घबराई हुई है। उन्होंने कहा कि युवाओं ने ही मोदी सरकार को सत्तासीन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और युवा वर्ग ही अब उससे की गई वायदाखिलाफी के लिए लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पानी पी-पीकर कोसने की बजाय मोदी सरकार को अपनी ऊर्जा युवाओं को रोजगार देने और देश के विकास में लगानी चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!