Edited By Updated: 12 Oct, 2016 12:17 AM

थाना ढली के तहत पुलिस ने एक व्यक्ति से देसी शराब की 24 बोतलें बरामद की हैं। पुलिस जब मल्याणा व भट्टाकुफर में गश्त पर थी तो उन्हें गुप्त सूचना मिली कि नीरज कुमार के घर पर शराब रखी हुई है।
शिमला : थाना ढली के तहत पुलिस ने एक व्यक्ति से देसी शराब की 24 बोतलें बरामद की हैं। पुलिस जब मल्याणा व भट्टाकुफर में गश्त पर थी तो उन्हें गुप्त सूचना मिली कि नीरज कुमार के घर पर शराब रखी हुई है। ऐसे में पुलिस ने उसी वक्त रेड डाली और शराब की बोतलें बरामद कीं। पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।