ऋषि धवन को एक और मौका, साबित करना चुनौती

Edited By Updated: 19 Jan, 2016 07:29 PM

shimla rishi dhawan cricket india team another chance

टीम इंडिया में खुद को आलराऊंडर साबित करने की कोशिश में जुटे हिमाचल के ऋषि धवन को मिले एक और मौके से नई उम्मीदें जगी हैं।

शिमला: टीम इंडिया में खुद को आलराऊंडर साबित करने की कोशिश में जुटे हिमाचल के ऋषि धवन को मिले एक और मौके से नई उम्मीदें जगी हैं। धवन अब अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच भी खेल चुके हैं। अगर ऋषि धवन टीम इंडिया के लिए उम्दा प्रदर्शन करते हैं तो वह खुद की जगह टीम में आलराऊंडर के रूप में सुनिश्चित कर सकते हैं। 

 

ऋषि धवन को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी करने का भी मौका मिला था। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने नाबाद 3 रन बनाए। उनको बल्लेबाजी करने का मौका पारी के 49वें ओवर में मिला। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी करते हुए कई मौके पर अच्छा प्रभाव भी डाला। भारत-आस्टे्रलिया सीरीज के तीसरे एकदिवसीय मैच में मौका मिलने से उम्मीदें जगी हैं।

 

ऋषि धवन हिमाचल प्रदेश के मंडी के रहने वाले हैं और बीते कई वर्षों से हिमाचल प्रदेश की ओर से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसी प्रदर्शन के बल पर वर्ष 2013 में उन्हें आईपीएल के 6वें संस्करण में मुम्बई इंडियंस की ओर से खेलने का मौका मिला था। इसके बाद ऋषि को किंग्स इलैवन पंजाब की टीम में शामिल किया गया। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से उनको टीम इंडिया की एकदिवसीय क्रिकेट टीम में जगह मिली है। पूर्व में ऋषि धवन भारत ‘ए’ की टीम में भी शामिल हुए थे। आलराऊंडर ऋषि धवन टीम इंडिया की सीनियर टीम से खेलने वाले पहले हिमाचली क्रिकेटर हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!