Edited By Updated: 08 Oct, 2016 10:10 PM

शनिवार को मनाली में सोमवन के जंगल में जॉली एलएलबी भाग 2 फिल्म के लिए दृश्य फिल्माए गए।
मनाली: शनिवार को मनाली में सोमवन के जंगल में जॉली एलएलबी भाग 2 फिल्म के लिए दृश्य फिल्माए गए। फिल्म में वकील बने अभिनेता अक्षय कुमार अभिनेत्री व पीड़िता हुमा कुरैशी से मिले। सुबह ही सोमवन के जंगल में कोर्ट परिसर लगाया गया। हुमा कुरैशी ने अपनी आपबीती और हिट एंड रन केस के बारे में अपने वकील अक्षय कुमार के साथ चर्चा की। उन्होंने अक्षय से न्याय दिलाने का भी आग्रह किया। फिल्म के निदेशक सुभाष कपूर द्वारा अधिकतर दृश्य अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी पर ही फिल्माए गए। परिसर में वकीलों और लोगों के इधर-उधर घूमने के दृश्य भी फिल्माए गए।
फिल्म के निदेशक सुभाष कपूर ने बताया कि अक्षय कुमार जॉली एलएलबी भाग 2 फिल्म के लिए ही मनाली आए हैं जो आज वापस मुंबई लौट गए। उनके अनुसार यूनिट ने पैकअप कर लिया है। उन्होंने बताया कि 3 दिनों तक चली शूटिंग में उन्होंने मनाली के जंगलों में अक्षय और हुमा कुरैशी पर दृश्य फिल्माए। वहीं सन्नी दयोल ने भी मनाली में पल पल दिल के पास के लिए लोकेशन देखी। राकेश रावत ने बताया की सन्नी दयोल फरवरी माह में बेटे करण दयोल की फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली आएंगे।