Edited By Updated: 08 Aug, 2016 01:42 AM

शेरशाह का जीवन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। कारगिल युद्ध के नायक शहीद कैप्टन विक्रम बतरा की जीवन गाथा पर आधारित पुस्तक इसका माध्यम बनेगी।
पालमपुर: शेरशाह का जीवन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। कारगिल युद्ध के नायक शहीद कैप्टन विक्रम बतरा की जीवन गाथा पर आधारित पुस्तक इसका माध्यम बनेगी। पुस्तक को किसी और ने नहीं, अपितु उस व्यक्तित्व ने लिखा है, जिसने विक्रम बतरा के प्रत्येक पहलू को करीब से देखा है। यह व्यक्तित्व है विक्रम बतरा के पिता गिरधारी लाल बतरा।
गिरधारी लाल बतरा द्वारा लिखित पुस्तक परमवीर कैप्टन विक्रम बतरा शेरशाह ऑफ कारगिल का विमोचन थल सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग की धर्मपत्नी नमिता सुहाग द्वारा किया गया। इस पुस्तक का प्राकथन प्रसिद्ध रक्षा विश्लेषक मेजर जनरल जीडी बख्शी ने लिखा है। इस पुस्तक में कैप्टन विक्रम बतरा के बचपन से लकर शहादत तक का वर्णन है।
गिरधारी लाल बतरा ने बताया कि पुस्तक में कैप्टन विक्रम बतरा के बचपन व कालेज के दिनों को उन्होंने वॢणत किया है तो सेना में कैप्टन विक्रम बतरा के कमीशन तथा कारगिल युद्ध की शौर्य गाथा को इस प्रकार से अंकित किया गया है ताकि नई पीढ़ी उससे प्रेरणा ले सके।