Edited By Kuldeep, Updated: 15 Apr, 2025 06:40 PM

जोनल अस्पताल धर्मशाला को 7 नए डॉक्टर मिले हैं, लेकिन 10 माह बाद भी एमडी मैडीसिन की नियुक्ति नहीं हुई है।
धर्मशाला (प्रियंका) : जोनल अस्पताल धर्मशाला को 7 नए डॉक्टर मिले हैं, लेकिन 10 माह बाद भी एमडी मैडीसिन की नियुक्ति नहीं हुई है। प्रदेश सरकार ने नए मैडीकल आफिसरों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना में धर्मशाला अस्पताल को मैडीसिन का मैडीकल ऑफिसर तो मिला है लेकिन वह केवल छाती के मरीजों की जांच कर सकेगा। इसके अलावा धर्मशाला अस्पताल को सर्जरी, माइक्रोबायोलॉजी, ऑर्थो, पैथोलॉजी और एक मैडीकल ऑफिसर अल्ट्रासाऊंड के लिए मिला है।
धर्मशाला अस्पताल में पहले तीन एमडी मैडीसिन डाक्टर कार्यरत थे, जिनका तबादला हो गया था। इसके परिणामस्वरूप मैडीसिन ओपीडी को बंद करना पड़ा है। हालांकि, टांडा मेडिकल कॉलेज से डीआरपी पर डाक्टर बुलाकर जनरल ओपीडी के माध्यम से सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। हालांकि सात नए डॉक्टरों की नियुक्ति से कुछ राहत मिली है, लेकिन एमडी मैडीसिन विशेषज्ञों की अनुपस्थिति के कारण मरीजों को पूर्ण चिकित्सा सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। सरकार और स्वास्थ्य विभाग को शीघ्र ही रिक्त पदों को भरने के लिए कदम उठाने चाहिए, ताकि धर्मशाला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से चल सकें। एमएस जोनल अस्पताल डा. अनुराधा शर्मा ने कहा कि धर्मशाला अस्पताल को 7 नए डाक्टर मिले हैं। इसमें 4 डाक्टरों ने ज्वानिंग कर ली है और बाकी के 3 डाक्टर भी जल्दी ज्वाइन करेंगे।