Edited By Vijay, Updated: 16 May, 2024 06:07 PM

पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर वीरवार को 61 मील में एचआरटीसी बस व बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान आदर्श सोनी (18) पुत्र देवराज सोनी निवासी गांव पधेड़, डाकघर बल्लाह, तहसील पालमपुर व जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
नगरोटा बगवां (बिशन): पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर वीरवार को 61 मील में एचआरटीसी बस व बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान आदर्श सोनी (18) पुत्र देवराज सोनी निवासी गांव पधेड़, डाकघर बल्लाह, तहसील पालमपुर व जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पठानकोट से मनाली जा रही एचआरटीसी बस राष्ट्रीय उच्चमार्ग-154 पर 61 मील के पास जब एक ट्रक को ओवरटेक कर रही थी तो पालमपुर की तरफ से आ रहा बाइक सवार बस से टकरा गया और नीचे गिरकर घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ट्रक चालक ने पुलिस में दिए बयान ने कहा कि जब वह 61 मील में पहुंचा तो पीछे से आ रही एचआरटीसी बस के ड्राइवर ने ट्रक को ओवरटेक किया तो पालमपुर की तरफ से आ रहा बाइक सवार उससे टकरा गया। इस कारण वह सड़क पर गिर गया और उसके सिर पर चोट आई। पुलिस ने ट्रक चालक के बयान पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर बस व बाइक को कब्जे में ले लिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंपकर छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here