Edited By Vijay, Updated: 03 Feb, 2020 03:03 PM

जोगिंद्रनगर पुलिस ने नाके के दौरान शहर के नजदीक अप्रोच रोड के पास वाहनों की जांच के दौरान शानन की तरफ से पैदल आ रहे एक व्यक्ति के कब्जे चरस की खेप बरामद की है। जानकारी के अनुसार आरोपी जब पैदल चला आ रहा था तो नाके पर खड़ी पुलिस को देख घबरा गया और...
जोगिंद्रनगर (ब्यूरो): जोगिंद्रनगर पुलिस ने नाके के दौरान शहर के नजदीक अप्रोच रोड के पास वाहनों की जांच के दौरान शानन की तरफ से पैदल आ रहे एक व्यक्ति के कब्जे चरस की खेप बरामद की है। जानकारी के अनुसार आरोपी जब पैदल चला आ रहा था तो नाके पर खड़ी पुलिस को देख घबरा गया और अपने दाहिने हाथ से पकड़ी कोई वस्तु एकदम नाली में फैंक दी तथा शानन की तरफ भागने लगा। इस पर पुलिस ने उसे कुछ दूरी पर पकड़ लिया।
जब पुलिस ने उसके द्वारा नाली में फैंकी गई वस्तु की जांच की तो एक मटमैला लिफाफा मिला, जिसमें से 71 ग्राम चरस बरामद हुई। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान रश्मि निवासी गांव व डाकघर परागपुर, तहसील देहरा, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने की है।