Edited By Vijay, Updated: 10 Apr, 2025 01:03 PM

हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में स्पैशलाइज्ड ड्यूटी के लिए पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए 17 हजार से अधिक उम्मीदवार लिखित परीक्षा में बैठेंगे।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में स्पैशलाइज्ड ड्यूटी के लिए पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए 17 हजार से अधिक उम्मीदवार लिखित परीक्षा में बैठेंगे। अब तक जिला शिमला को छोड़कर अन्य जिलों में पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए आयोजित हुए फिजिकल एफिशिएंसी टैस्ट/ग्राऊंड टैस्ट के बाद 14 हजार से अधिक उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। इसके अलावा जिला शिमला की फिजिकल एफिशिएंसी टैस्ट (पीईटी) अभी जारी है। यहां पर यह टैस्ट 11 अप्रैल तक चलेगा। इसके बाद जिला शिमला से फिजिकल एफिशिएंसी टैस्ट में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का आंकड़ा सामने आ जाएगा। सूचना है कि फिजिकल एफिशिएंसी टैस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों का आंकड़ा 17 हजार से अधिक हो सकता है। ऐसे में लिखित परीक्षा के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग शिमला, मंडी व कांगड़ा में परीक्षा केंद्र स्थापित करेगा। हालांकि उम्मीदवारों की संख्या इससे भी काफी अधिक रहने पर अतिरिक्त परीक्षा केंद्र बनाए जाने का विकल्प भी खुला है, लेकिन लोक सेवा आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आंकड़ा 17 हजार के आसपास ही रहने वाला है।
सूची आने के बाद लिखित परीक्षा का शैड्यूल जारी करेगा आयोग
बता दें कि लोक सेवा आयोग द्वारा पुरुष कांस्टेबल के 708 पदों और महिला कांस्टेबल के 380 पदों को बीते अक्तूबर माह में विज्ञापित किया गया था। यानी कि कुल 1088 पदों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। इसी सप्ताह फिजिकल एफिशिएंसी टैस्ट पूरा हो जाएगा। इसके बाद पात्र उम्मीदवारों की सूची आयोग के पास आने के बाद लिखित परीक्षा का शैड्यूल जारी किया जाएगा।
उम्मीदवारों से पूछे जाएंगे ऑब्जैक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस प्रश्न
फिजिकल एफिशिएंसी टैस्ट के बाद पुलिस विभाग उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों की सूची अंकों सहित लोक सेवा आयोग को देगा। फिजिकल टैस्ट में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा लोक सेवा आयोग आयोजित करेगा। लिखित परीक्षा 2 घंटे की होगी और 90 अंकों के पेपर में उम्मीदवारों से 90 ऑब्जैक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के 5 ऑप्शन ए, बी, सी, डी, ई होंगे। गलत उत्तर देने पर नैगेटिव मार्किंग होगी। नैगेटिव मार्किंग से बचने के लिए उम्मीदवारों को ई ऑप्शन चुनना होगा। अगर उम्मीदवार ने ए, बी, सी, डी, ई में से किसी भी विकल्प को नहीं चुना तो भी नैगेटिव मार्किंग होगी। नैगेटिव मार्किंग के नियम आयोग की ओर से पहले से ही निर्धारित कर रखे हैं।
महिला उम्मीदवारों से नहीं ली जाएगी परीक्षा फीस
पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए महिला उम्मीदवारों से फीस नहीं ली जाएगी। परीक्षा फीस से महिला उम्मीदवारों को प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार छूट दी गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here