काम पर जा रहे थे मजदूर, कार ने मारी टक्कर, 3 गंभीर घायल

Edited By prashant sharma, Updated: 19 Oct, 2021 01:25 PM

workers were going to work car hit 3 seriously injured

सुबह काम पर जा रहे तीन मजदूरों को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल मजदूरों को उनके साथियों ने अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है।

नाहन : सुबह काम पर जा रहे तीन मजदूरों को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल मजदूरों को उनके साथियों ने अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। हादसा प्रदेश के सिरमौर जिले में हुआ है। इस हादसे में घायलों हुए मजदूरों की पहचान सलमान खान पुत्र अहमद अली निवासी सैनवाला मुबारकपुर, सुरेश देवी पत्नी महेंद्र सिंह निवासी टोकियो सैनवाला, पूनम यादव पुत्री रघु यादव निवासी लखीमपुर खीरी (यूपी) के रूप में हुई है। ये तीनों बेहड़ेवाला स्थित जैश शू कंपनी में काम करते हैं और सुबह काम पर जा रहे थे। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक शिफ्ट कार (सीएच01एआर-0989) ने तीनों को बुरी तरह टक्कर मार दी। सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में तैनात डॉक्टर ने कहा कि तीनों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।  अस्पताल प्रशासन की ओर से इसकी सूचना पुलिस थाना माजरा को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार यह हादसा कार चालक की लापरवाही से हुआ है। चालक कृष्ण गोपाल गोसाई पुत्र रघुनाथ सिंह गोसाई निवासी गांव सुन्दरवाला, रायपुर जिला देहरादून के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!