पति की प्रताड़ना से तंग महिला ने उठाया खौफनाक कदम, जहर खाकर दी जान

Edited By Vijay, Updated: 25 Dec, 2018 08:48 PM

woman committed suicide in pirthipur

पिरथीपुर में पति की प्रताड़ना से तंग आकर जहरीला पदार्थ निगलने से विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका मनीषा (24) का एक वर्ष पूर्व 5 अक्तूबर, 2017 को पिरथीपुर निवासी अजय कुमार के साथ विवाह हुआ था। अजय कुमार पशुपालन...

दौलतपुर चौक: पिरथीपुर में पति की प्रताड़ना से तंग आकर जहरीला पदार्थ निगलने से विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका मनीषा (24) का एक वर्ष पूर्व 5 अक्तूबर, 2017 को पिरथीपुर निवासी अजय कुमार के साथ विवाह हुआ था। अजय कुमार पशुपालन विभाग में तैनात बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि  सोमवार सुबह विवाहिता ने अपने घर में रखा कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया जिसके उपरान्त परिजन उसे इलाज के लिए दौलतपुर के एक निजी अस्पताल में ले गए। मनीषा की नाजुक हालत को देखते हुए उसे रैफर कर दिया गया। पति वहां से मनीषा को होशियारपुर ले गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस ने 498 व 306 आई.पी.सी. के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी गगरेट ठाकुर चैन सिंह व चौकी प्रभारी राजिन्द्र पठानिया पर आधारित पुलिस टीम ने मृतका के पति अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

नशे की हालत में करता था मारपीट

मृतक विवाहिता की मां उर्मिला देवी ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया है कि अजय कुमार उनकी बेटी को अकारण प्रताड़ित करता था। देर रात तक घर से बाहर रहता था और पूछने पर केस देखने जाने का बहाना बनाकर अक्सर नशे की हालत में मारपीट करता था, जिससे आहत होकर मनीषा को यह कदम उठाने पर बाध्य होना पड़ा है। मनीषा के पिता बी.एस.एफ. में सब इंस्पैक्टर पद पर हैं जो अभी बाघा सीमा पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को अजय अक्सर प्रताड़ित करता था, जिसके बारे में मनीषा बताती थी लेकिन वह इसलिए चुप रहे कि धीरे-धीरे हालात सुधर जाएंगे, लेकिन हालात सुधारने के बजाय उनकी बेटी को अपनी जान गंवानी पड़ी है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।

क्या कहती है पुलिस

डी.एस.पी. अम्ब मनोज जम्वाल ने बताया कि इस संबंध में मृतक महिला के पति को गिरफ्तार करके पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया है व मामले की आगामी छानबीन जारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!