Edited By prashant sharma, Updated: 01 Jul, 2020 04:19 PM

नाहन शहर के बाल्मीकि नगर में 2 सगे भाइयों द्वारा एक साथ सुसाइड किए जाने के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है।
नाहन (सतीश) : नाहन शहर के बाल्मीकि नगर में 2 सगे भाइयों द्वारा एक साथ सुसाइड किए जाने के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। दरअसल मृतकों की बहनों द्वारा पुलिस से मांग की जा रही थी कि उनके दोनों भाइयों को सुसाइड के लिए उकसाया गया है, ऐसे में मामले की जांच होनी चाहिए। कार्रवाई की मांग को लेकर मृतकों की बहनों ने कच्चा टैंक पुलिस चौकी के बाहर शव यात्रा को रोककर रोष भी प्रकट किया था, जिसके बाद पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वसन दिया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कारवाई करते हुए मृतक मनोज की पत्नी को गिरफ्तार किया है।
बता दें बीते शक्रवार को दो सगे भाइयों विजय कुमार और मनोज कुमार ने जहर निगल लिया था। इस दौरान एक भाई ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मृतकों में एक की उम्र 54 साल जबकि दूसरे की 52 साल थी। पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि मामले की लगातार जांच जारी है और कई लोगों से पूछताछ की जा रही है।