परीक्षा होगी भी या नहीं, होगी भी तो कब होगी, असमंजस की स्थिति में दसवीं व बारहवीं के परीक्षार्थी

Edited By prashant sharma, Updated: 03 May, 2021 12:21 PM

whether or not there will be an exam when will it be in case of confusion

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के कक्षा दसवीं और बारहवीं के परीक्षार्थी इन दिनों असमंजस की स्थिति में है। उन्हें चिंता है कि कोरोना के कारण वार्षिक परीक्षा होगीं या नहीं। बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित न होने से छात्र-छात्राओं की मुश्किलें बढ़ी हुई...

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के कक्षा दसवीं और बारहवीं के परीक्षार्थी इन दिनों असमंजस की स्थिति में है। उन्हें चिंता है कि कोरोना के कारण वार्षिक परीक्षा होगीं या नहीं। बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित न होने से छात्र-छात्राओं की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। छात्र-छात्राओं के अनुसार किस विषय की तैयारी की जाएं, यह नहीं समझ पा रहे हैं। हालांकि कई परीक्षार्थी ऐसे भी हैं कि जो कि तैयारी में जुटे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष दसवीं कक्षा में 1,16,954 नियमित परीक्षार्थी तथा राज्य मुक्त विद्यालय के माध्यम से 14931 परीक्षार्थी, जमा-2 कक्षा में 1,00,982 नियमित परीक्षार्थी तथा राज्य मुक्त विद्यालय के माध्यम से 13,944 परीक्षार्थी, आठवीं कक्षा के 703 परीक्षार्थी हैं। दसवीं व बारहवीं दोनों ही कक्षाओं में एक-एक ही विषय का पेपर हुआ था कि कोरोना के कारण परीक्षाओं को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया था। यदि परीक्षाएं दोबारा शुरु होती हैं तो हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड पुनः डेटशीट जारी करेगा। हालांकि परीक्षाएं होंगी या नहीं इस विषय पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है।

क्या कहते हैं बोर्ड परीक्षार्थी

कई परीक्षार्थियों का कहना है कि अब पढ़ाई करने का मन ही नहीं हो रहा है। दोस्तों से पूछो तो वह भी यही बोलते हैं। इतने लंबे समय तक पूरा फोकस रखकर पढ़ाई नहीं हो पा रही है। वह भी जब यह पता न हो कि परीक्षा होगी भी या नहीं, होगीं भी तो कब होगी। बोर्ड परीक्षा के लिए सत्र की शुरुआत से ही तैयारी शुरू हो जाती है। इसमें यह पता होता है कि मार्च में बोर्ड परीक्षा होगी हीं लेकिन वर्तमान कोविड परिस्थिति देखकर तो परीक्षा होती नहीं दिख रही। इसके साथ बोर्ड परीक्षा रद्द करने को लेकर बार-बार अफ वाह सुनकर पढ़ाई में ध्यान केंद्रित नहीं हो पाता है। परीक्षार्थियों का कहना है कि कोरोना के कारण परीक्षा कब होंगी,  इसको लेकर संशय बरकरार है। फिलहाल घर पर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. सुरेशकुमार सोनी का कहना है कि बोर्ड परीक्षाएं आगामी आदेशों तक स्थगित की गई हैं। सरकार ने सुझाव लिए हैं। जो सरकार फैसला करेगी, वैसे ही बोर्ड कार्य करेगा। कोरोना के कारण सभी परेशानी में हैं। परीक्षार्थी संयम बनाए रखें।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!