स्क्रब टायफस क्या है? जानें लक्षण और बचाव

Edited By Rahul Singh, Updated: 08 Aug, 2024 11:36 AM

what is scrub typhus know the symptoms and prevention

स्क्रब टायफस एक बैक्टीरियल बीमारी है, जो ओरिएंटिया सुत्सुगमुशी नामक बैक्टीरिया के कारण होती है। यह बीमारी संक्रमित चिगर्स (छोटे कीड़े) के काटने से फैलती है। स्क्रब टायफस मुख्यत ग्रामीण और जंगल वाले क्षेत्रों में पाया जाता है, जहां लोग अक्सर इन...

हिमाचल। स्क्रब टायफस एक बैक्टीरियल बीमारी है, जो ओरिएंटिया सुत्सुगमुशी नामक बैक्टीरिया के कारण होती है। यह बीमारी संक्रमित चिगर्स (छोटे कीड़े) के काटने से फैलती है। स्क्रब टायफस मुख्यत ग्रामीण और जंगल वाले क्षेत्रों में पाया जाता है, जहां लोग अक्सर इन कीड़ों के संपर्क में आते हैं।

प्रारंभिक लक्षण:

रोगी को 104°F (40°C) तक बुखार हो सकता है ओर गंभीर सिरदर्द जो दर्दनाशक दवाओं से भी ठीक नहीं होता इसके अलावा ठंड लगती है और पसीना आता है, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होता है।

त्वचा पर घाव:

संक्रमण की जगह पर काला या गहरा रंग का निशान जिसे 'एस्कर' कहा जाता है।

अन्य लक्षण:

इसके अलावा बता दें कि लिम्फ नोड्स की सूजन हो सकती है, खांसी और सांस की तकलीफ होती है, मतली और उल्टी आती है, पेट दर्द और दस्त आती है।

स्क्रब टायफस से बचाव

जंगल या घास के क्षेत्रों में जाते समय शरीर को पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहनें ओर मच्छरों और अन्य कीड़ों से बचाव के लिए मच्छरदानी और कीट निरोधक का उपयोग करें। आवास और आसपास की जगह को साफ और सूखा रखें।  अपने आस-पास के क्षेत्र में घास और झाड़ियों को नियमित रूप से काटें। घर और आसपास के क्षेत्र में चूहों और कीड़ों का नियंत्रण करें।

चिकित्सा उपाय:

अगर शरीर पर कोई कट या घाव है, तो उसे ढक कर रखें ताकि कोई कीट प्रवेश न कर सके। अगर किसी को स्क्रब टायफस के लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत चिकित्सक से परामर्श करें और उचित दवाएं लें। कुछ क्षेत्रों में स्क्रब टायफस के खिलाफ टीकाकरण उपलब्ध हो सकता है, इसलिए इसके बारे में जानकारी लें और उचित टीकाकरण करवाएं। इन उपायों और सावधानियों का पालन करके, आप स्क्रब टायफस से खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं। यदि लक्षण दिखाई दें तो समय पर डॉक्टर से संपर्क करना महत्वपूर्ण है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!