Edited By Updated: 17 Dec, 2016 11:20 AM

हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कांगड़ा के ज्वालामुखी में 18 दिसंबर को एकदिवसीय दौरे पर आ रहे हैं।
ज्वालामुखी: हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कांगड़ा के ज्वालामुखी में 18 दिसंबर को एकदिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। यह बात ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने कही है। वीरभद्र सिंह इस दौरान शिलान्यास व उद्घाटन की झड़ी लगाएंगे।
इस मौके पर उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा व कार्यालय सचिव कांग्रेस सत्यपाल शर्मा भी मौजूद थे। उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री इस मौके पर कई नई योजनाओं की घोषणा करके क्षेत्रवासियों को विकास की सौगातें देकर जाएंगे।