Edited By Vijay, Updated: 07 Apr, 2023 09:22 PM

लोकार्पण को तैयार कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन का केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि हर दृष्टि से ऐतिहासिक इस फोरलेन का मई माह में शुभारंभ कर दिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने किया कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन की सबसे बड़ी टनल का दौरा
स्वारघाट (पवन): लोकार्पण को तैयार कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन का केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि हर दृष्टि से ऐतिहासिक इस फोरलेन का मई माह में शुभारंभ कर दिया जाएगा। इस फोरलेन की प्रथम व सबसे बड़ी टनल कैंचीमोड़ में उन्होंने अधिकारियों से अंतिम चरण के कार्यों का जायजा लिया। अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस फोरलेन के बनने से 87 किलोमीटर के इस रास्ते में 33 किलोमीटर की कमी आएगी जिससे लोगों के समय व धन की बचत होगी। इसके साथ ही गोबिंद सागर झील के किनारे से गुजरते इस मनमोहक फोरलेन से पर्यटन को भी पंख लगेंगे।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसान, सेना, मरीज व पर्यटक हर वर्ग के लोग इस फोरलेन के बनने से लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि कुल्लू-मनाली जाने वाले पर्यटकों, मणिकर्ण जाने वाले श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को इस फोरलेन के चलते अक्सर लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिलेगा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जहां पर भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन के लिए कई गुना ज्यादा बजट की व्यवस्था की गई है तो भाजपा की केंद्र सरकार के नेतृत्व में हिमाचल लगातार उन्नति के पथ पर अग्रसर है और बड़ी-बड़ी योजनाएं जनता को समर्पित करने के लिए प्रयास लगातार जारी हैं। इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय विधायक रणधीर शर्मा भी मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here