Edited By Kuldeep, Updated: 04 Oct, 2024 08:59 PM
सरकारी स्कूलों में पंजाबी शिक्षकों की भर्ती न होने से खफा प्रतिनिधिमंडल ने डी.सी. ऊना को ज्ञापन सौंपा।
ऊना (विशाल): सरकारी स्कूलों में पंजाबी शिक्षकों की भर्ती न होने से खफा प्रतिनिधिमंडल ने डी.सी. ऊना को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल भूपिन्द्र सिंह, हरदियाला सिंह, जोगिंद्र सिंह, तरणजोत सिंह, बलवीर सिंह, तजिन्द्र सिंह, संजीव सन्नी व बलवंत सिंह आदि ने कहा कि प्रदेश में पिछले काफी समय से पंजाबी अध्यापकों की कोई भी भर्ती नहीं हुई है, जिसके चलते पंजाबी पढ़ने वाले विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। इस समस्या के मद्देनजर सरकारी स्कूलों में पंजाबी अध्यापकों की भर्ती की जानी चाहिए और इसके साथ-साथ पंजाबी भाषा को हिमाचल प्रदेश में दूसरी राज्य भाषा का दर्जा दिया जाना चाहिए।