Edited By Jyoti M, Updated: 24 Nov, 2024 02:32 PM
जिला पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 478 वाहनों के चालान काटे और कुल 1,25,100 रुपए का जुर्माना वसूल किया। इसके अतिरिक्त, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर 3 चालान काटकर 300 रुपए का जुर्माना वसूल किया।
ऊना, (विशाल): जिला पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 478 वाहनों के चालान काटे और कुल 1,25,100 रुपए का जुर्माना वसूल किया। इसके अतिरिक्त, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर 3 चालान काटकर 300 रुपए का जुर्माना वसूल किया। अवैध खनन के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए थाना चिंतपूर्णी के तहत 3 वाहनों के चालान काटे और 14,980 रुपए जुर्माना वसूल किया।
इस कार्रवाई के जरिए जिला पुलिस ने नियमों का पालन कराने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को पुनः दर्शाया है। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अवैध गतिविधियों से बचें, ताकि सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here