Edited By Kuldeep, Updated: 24 Oct, 2025 09:58 PM

विकास खंड ऊना के तहत कुटलैहड़ क्षेत्र के गांव डंगेड़ा में तेंदुए की मौजूदगी पाई गई है। ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।
ऊना (सुरेन्द्र): विकास खंड ऊना के तहत कुटलैहड़ क्षेत्र के गांव डंगेड़ा में तेंदुए की मौजूदगी पाई गई है। ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। देर सायं वन विभाग को सूचना मिली कि गांव में तेंदुआ पहुंचा है। इसके बाद टीम वहां के लिए रवाना हुई, ताकि तथ्यों की जांच की जाए। तेंदुए की मौजूदगी की खबर से लोग दहशत में हैं। क्षेत्र से संबंधित सतरूप परिहार का कहना कि तेंदुआ एक बकरी का शिकार करने वाला था लेकिन लोगों से शोर मचाया, जिसके बाद तेंदुआ भाग गया।