Edited By Jyoti M, Updated: 05 Oct, 2024 12:59 PM
220 के. वी. उपकेन्द्र नैहरियां में सामयिक परीक्षण तथा जरूरी मुरम्मत कार्य करने के चलते 7 अक्तूबर सोमवार को जिला के विभिन्न 132 के.वी. उपकेंद्रों में विद्युत व्यवस्था सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक बाधित रहेगी।
हिमाचल डेस्क (अश्विनी): 220 के. वी. उपकेन्द्र नैहरियां में सामयिक परीक्षण तथा जरूरी मुरम्मत कार्य करने के चलते 7 अक्तूबर सोमवार को जिला के विभिन्न 132 के.वी. उपकेंद्रों में विद्युत व्यवस्था सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता 132 के.वी. उपकेन्द्र अम्ब ईं. अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि इस दौरान 132 के.वी. उपकेन्द्र अम्ब, 132 के.वी. उपकेन्द्र गगरेट, 132 के.वी. उपकेन्द्र ऊना और 132 के. वी. उपकेन्द्र टाहलीवाल से निकलने वाले 132 के.वी., 33 के.वी. और 11 के.वी. फीडरों की आपूर्ति बंद रहेगी।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here