Edited By Vijay, Updated: 19 Feb, 2023 10:27 PM
हिमाचल में चल रहे सीमैंट विवाद को सुलझाने के लिए ट्रक ऑप्रेटर्ज की सोमवार को फिर से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ बैठक होगी। मुख्यमंत्री ने रायपुर में 24 से 26 फरवरी तक होने वाले कांग्रेस के महाधिवेशन में जाने से पहले ट्रक ऑप्रेटर्ज की...
शिमला/स्वारघाट (भूपिन्द्र/पवन): हिमाचल में चल रहे सीमैंट विवाद को सुलझाने के लिए ट्रक ऑप्रेटर्ज की सोमवार को फिर से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ बैठक होगी। मुख्यमंत्री ने रायपुर में 24 से 26 फरवरी तक होने वाले कांग्रेस के महाधिवेशन में जाने से पहले ट्रक ऑप्रेटर्ज की बैठक बुलाई है। बैठक में एक बार फिर से सरकार विवाद सुलझाने का प्रयास करेगी। इस बैठक में अडानी समूह के प्रतिनिधियों के भी भाग लेने की संभावना है। इसके चलते ट्रक ऑप्रटर्ज ने साेमवार को अगली रणनीति तैयार करने के लिए बुलाई जाने वाली महापंचायत को स्थगित कर दिया है।
कई दौर की बैठकें करने के बाद भी नहीं सुलझा विवाद
बता दें कि गत वर्ष दिसम्बर माह से प्रदेश के 2 प्रमुख सीमैंट संयंत्र अंबुजा व एसीसी बंद पड़े हैं। इससे क्षेत्र के सैंकड़ों ट्रक ऑप्रेटर्ज की रोजी रोटी पर सीधा असर पड़ा है। मालभाड़े को लेकर उपजे इस विवाद को सुलझाने के लिए प्रदेश सरकार कई दौर की बैठकें कर चुकी है, लेकिन उसका अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया है। उधर, बाघल लैंड लूजर परिवहन सहकारी सभा के पूर्व प्रधान एवं कमेटी के सदस्य राम किशन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को बैठक बुलाई है। इस बैठक में समस्या के समाधान होने की संभावना है।
कीरतपुर ट्रक ऑप्रेटर्ज ने रोके सीमैंट से लदे ट्रक
बीडीटीएस बरमाणा से जुड़े कीरतपुर के ट्रक ऑप्रेटर्ज द्वारा रविवार को हिमाचल-पंजाब सीमा के पास गरामौड़ा में सीमैंट से लदे ट्रकों को हिमाचल में प्रवेश नहीं करने दिया गया। इन ट्रक ऑप्रेटर्ज का कहना था कि जब तक ऑप्रेटर्ज के हित में फैसला नहीं हो जाता तब तक वे पंजाब से किसी भी गाड़ी को हिमाचल में सीमैंट लेकर प्रवेश नहीं करने देंगे। इसके साथ ही भवन सामग्री ईंट, रेत व बजरी लोड वाहनों को भी हिमाचल में घुसने नहीं दिया जाएगा। बकौल ऑप्रेटर्ज अडानी की शर्तों के अनुरूप ट्रक चलाना मुमकिन नहीं है और इस शर्त पर ऑप्रेटर्ज के घर का चूल्हा जलना तो दूर, गाड़ी का खर्चा तक निकालना मुश्किल है। मजबूर हो चुके ऑप्रेटर्ज अब किसी भी सूरत में गाड़ियों को पंजाब के रास्ते से हिमाचल में सीमैंट नहीं ले जाने देंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here