Edited By Jyoti M, Updated: 17 Feb, 2025 03:04 PM

पौंग बांध में शीघ्र ही जल क्रीड़ा से संबंधित गतिविधियां आरंभ हो जाएंगी। पौंग बांध क्षेत्र में अब पर्यटक मोटर बोट की सवारी, क्रूज, नौका अनुभव और रोमांचकारी राइड का लुत्फ उठा सकें। डी. सी. हेमराज बैरवा ने कहा कि मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजैक्ट होने के...
धर्मशाला, (ब्यूरो): पौंग बांध में शीघ्र ही जल क्रीड़ा से संबंधित गतिविधियां आरंभ हो जाएंगी। पौंग बांध क्षेत्र में अब पर्यटक मोटर बोट की सवारी, क्रूज, नौका अनुभव और रोमांचकारी राइड का लुत्फ उठा सकें। डी. सी. हेमराज बैरवा ने कहा कि मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजैक्ट होने के चलते प्रशासन द्वारा इसे लेकर निर्धारित समय पर गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पौंग बांध क्षेत्र में भी पर्यटन को विकसित करने की अपार संभावनाएं हैं तथा सरकार के निर्देशानुसार यहां पर्यटन विकास को लेकर प्रशासन द्वारा गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग के अधिकारियों को भी पौंग बांध क्षेत्र में पर्यटन की दृष्टि से आधारभूत संरचना विकसित करने की कार्ययोजना को अमलीजामा पहनाने के लिए भी कहा गया है।
उन्होंने कहा कि पर्यटन के साथ-साथ यहां स्वरोजगार के अपार अवसर उपलब्ध करवाने की संभावनाएं हैं, जिनको लेकर प्रशासन द्वारा एक सम्पूर्ण खाका तैयार किया गया है। डी.सी. ने कहा कि पौंग बांध क्षेत्र और यहां के पानी को प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए भी हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण हितैषी टूरिज्म मॉडल विकसित कर पौंग बांध क्षेत्र के वातावरण को शुद्ध रखने के पूर्ण प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वन विभाग के वन्य जीव विंग द्वारा पौंग डैम के सौंदर्याकरण के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।