चुनाव प्रचार में उतरे धूमल, कोठीपुरा में कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स

Edited By Vijay, Updated: 19 Mar, 2019 07:20 PM

tips given to workers by dhumal in kothipura

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव प्रचार में उतरे। पूर्व मुख्यमंत्री ने जिला बिलासपुर के कोठीपुरा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने...

बिलासपुर (मुकेश): हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव प्रचार में उतरे। पूर्व मुख्यमंत्री ने जिला बिलासपुर के कोठीपुरा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश मुख्या प्रवक्ता रणधीर शर्मा और भाजपा कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष शर्मा भी मौजूद थे।
PunjabKesari, Workshop Image

अनुराग ठाकुर को मिलेगा फायदा

बता दें कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के जिला बिलासपुर, हमीरपुर और ऊना निचले हिमाचल में आते हैं। यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री धूमल की पकड़ काफी मजबूत है। इसका फायदा भी अनुराग ठाकुर को खूब मिलता रहा है और निश्चित तौर पर इस बार भी मिलेगा। अनुराग ठाकुर को इस बार भी टिकट मिलना तय है।
PunjabKesari, Prem Kumar Dhumal Image

विपक्षी नेता चौकीदार का निकाल रहे और मतलब

आजकल चर्चित चौकीदार के मुद्दे पर धूमल ने कहा कि चौकीदार का मतलब रखवाला है लेकिन विपक्षी नेता उसका और मतलब निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार भी प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर है और भाजपा हिमाचल की चारों सीटे जीतकर मोदी के हाथ मजबूत करेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!