Edited By Rahul Singh, Updated: 15 Aug, 2024 10:27 AM
बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल के कुमझवाड़ पंचायत के पलेला गांव में एक तीन मंजिला कच्चा मकान ढहने का समाचार मिला है। बता दें कि मकान के मलबे में एक बुजुर्ग दंपती दब गया। आस पास के लोगों ने दोनों को मलबे से बाहर निकाल अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां...
हिमाचल। बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल के कुमझवाड़ पंचायत के पलेला गांव में एक तीन मंजिला कच्चा मकान ढहने का समाचार मिला है। बता दें कि मकान के मलबे में एक बुजुर्ग दंपती दब गया। आस पास के लोगों ने दोनों को मलबे से बाहर निकाल अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां पर उनका इलाज जारी है। इस हादसे में मकान की धरातल मंजिल में बंधी 6 बकरियां मलबे में दबकर मर गईं। मंगलवार रात को तोता राम और उनकी पत्नी बर्फी देवी अपने कच्चे मकान की तीसरी मंजिल स्थित रसोई में थे, जब अचानक मकान ढह गया।
यह भी पढ़ें- शिमला में चोर गिरोह सक्रिय, मंदिर आई महिला की चेन हुई चोरी, रहे सावधान!
ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। बुधवार को तहसीलदार घुमारवीं दीनानाथ यादव, पटवारी पवन कुमार, पंचायत प्रधान रेखा ठाकुर, उपप्रधान रतन सिंह, जिला परिषद सदस्य बेली राम ने मौके का निरीक्षण किया।