प्रदेश में तीन आॅक्सीजन प्लांट जल्द होंगे कार्यशील: सीएम जयराम

Edited By prashant sharma, Updated: 24 Apr, 2021 12:51 PM

three oxygen plants will soon be operational in the state cm jairam

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को शिमला में राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक में की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के तीन प्रमुख चिकित्सा महाविद्यालयों

शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को शिमला में राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक में की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के तीन प्रमुख चिकित्सा महाविद्यालयों आईजीएमसी, डॉ. आरपीएमसी टांडा और चिकित्सा महाविद्यालय नेरचैक में तरल ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र कार्यशील बनाए जाएंगे। इससे कोविड-19 रोगियों को 24 घंटे ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि किसी विपरीत परिस्थिति का सामना करने के लिए कोविड रोगियों के लिए लगभग 1500 अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था की जाएगी। बाहरी राज्यों से आने वालों को कम से कम एक सप्ताह तक होम आइसोलेट करना चाहिए। सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण पर लोग स्वेच्छा से जांच करवाएं। उन्होंने बाहर से आने वाले लोगों से आग्रह किया कि पंचायतीराज संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जानकारी दें।  सरकार होम आइसोलेट रोगियों को हेल्थ किट देगी। होम आसोलेशन में मरीजों का उचित उपचार सुनिश्चित किया जाना चाहिए। वरिष्ठ चिकित्सकों को स्वास्थ्य मापदंडों की नियमित निगरानी के लिए इन मरीजों से संपर्क रखना चाहिए।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!