Edited By Vijay, Updated: 24 Aug, 2021 10:44 PM

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री के सरकारी आवास से सोने की 2 अंगूठियां चोरी होने का मामला सामने आया है। मंगलवार दिनदहाड़े हुई चोरी के बाद एसपी मंडी ने खुद पुलिस थाना सदर में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद सरकारी आवास में काम करने वाले 4 कर्मचारियों से...
मंडी/सुंदरनगर (रजनीश/ब्यूरो): एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री के सरकारी आवास से सोने की 2 अंगूठियां चोरी होने का मामला सामने आया है। मंगलवार दिनदहाड़े हुई चोरी के बाद एसपी मंडी ने खुद पुलिस थाना सदर में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद सरकारी आवास में काम करने वाले 4 कर्मचारियों से पूछताछ की और इन्हीं कर्मचारियों में शामिल एक महिला कर्मचारी ने देर शाम जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
यह महिला कर्मचारी सुंदरनगर के चांगर की है, जिसे सुंदरनगर नागरिक अस्पताल से गंभीर हालत के चलते जोनल अस्पताल मंडी रैफर किया है। सुंदरनगर बीबीएमबी पुलिस थाना प्रभारी राज कुमार ने कहा कि पुलिस लाइन मंडी में तैनात (सफाई कर्मी) महिला पुलिस कर्मी सुनीता पत्नी विनोद कुमार ने किसी जहरीले पदार्थ को सेवन कर लिया है। मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उधर, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आवास से सोने की 2 अंगूठियां चोरी हुई हैं, जिसकी शिकायत दर्ज करवा दी गई है।