चिंतपूर्णी से चोरी हुई कार मथुरा से बरामद, 3 दिन के रिमांड पर भेजा आरोपी

Edited By Vijay, Updated: 08 Aug, 2018 08:18 PM

theft car recovered from mathura accused sent on 3 day remand

देहरा पुलिस ने चिंतपूर्णी से चोरी हुई कार को उत्तर प्रदेश के मथुरा से पकडऩे में सफलता हासिल की है। जुलाई माह में सतनाम सिंह निवासी लुधियाना ने देहरा थाना में चिंतपूर्णी से उसकी कार चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी।

देहरा: देहरा पुलिस ने चिंतपूर्णी से चोरी हुई कार को उत्तर प्रदेश के मथुरा से पकडऩे में सफलता हासिल की है। जुलाई माह में सतनाम सिंह निवासी लुधियाना ने देहरा थाना में चिंतपूर्णी से उसकी कार चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। जानकारी के अनुसार 23 जुलाई को लुधियाना से एक व्यक्ति किराए पर कार लेकर चिंतपूर्णी आया था। उस व्यक्ति ने चिंतपूर्णी पहुंच कर कहा कि उसके रिश्तेदार के बेटे का मुंडन है एवं वह सुबह आएंगे इसलिए उसने कार चालक को अपने साथ होटल के कमरे में रुकने बात कही।

कार चालक को बेहोश कर कार लेकर हुआ फरार
चोर ने रात को जूस में कुछ नशीली चीज मिलाकर कार चालक को पिला दी एवं वह खुद उसकी कार लेकर भाग गया, जिसकी शिकायत कार के मालिक सतनाम ने देहरा थाना में की। पुलिस ने होटल में दिए गए पते के आधार पर उत्तर प्रदेश के मथुरा में चोर की धर पकड़ के लिए गई। वहां जाकर पुलिस को पता लगा कि उक्त व्यक्ति वहां पर किराए पर रहता था और उस समय वहां पर नहीं था।

5 अगस्त को पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
5 अगस्त को ए.एस.आई. विपिन कुमार के नेतृत्व में एच.सी. राजीव कुमार, एच.एच.सी. राम लाल, कांस्टेबल राजेंद्र एवं पुष्पेंद्र का पुलिस दल चोर को पकडऩे के लिए गया तथा वहां पर उन्होंने कार एवं चोरी के आरोपी ईसर अरोड़ा पुत्र लेखराज अरोड़ा को पकडऩे में सफ लता हासिल की। डी.एस.पी. देहरा लालमन शर्मा ने बताया कि चोर को पकड़ कर कार को बरामद कर लिया है। आरोपी को देहरा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!