काजा पुलिस के बचाव दल ने अतरगू पुल पर 15 सैलानी को किया रेस्क्यू

Edited By prashant sharma, Updated: 24 Feb, 2022 02:49 PM

the rescue team of kaza police rescued 15 tourists on atargu bridge

आपातकालीन हैल्पलाईन नम्बर 112 से 23 फरवरी समय करीब08ः40 बजे रात काजा-समदो सड़क मार्ग में अतरगू पुल के पास कुछ वाहनों के फंसे होने की सूचना पुलिस थाना काजा को प्राप्त हुई। त्वरित कार्यवाही करते हुये, पुलिस थाना के कार्यवाहक थाना

कुल्लू (संजीव जैन) : आपातकालीन हैल्पलाईन नम्बर 112 से 23 फरवरी समय करीब08ः40 बजे रात काजा-समदो सड़क मार्ग में अतरगू पुल के पास कुछ वाहनों के फंसे होने की सूचना पुलिस थाना काजा को प्राप्त हुई। त्वरित कार्यवाही करते हुये, पुलिस थाना के कार्यवाहक थाना प्रबन्धक अधिकारी, सहायक उप निरीक्षक चुंग राम की अगुवाई में पुलिस थाना काजा से एक बचाव दल अतरगू पुल के लिये रवाना हुआ। करीब 45 मिनट के समयान्तराल में आवश्यक साज्जो-सामान के साथ पुलिस का बचाव दल अतरगू पुल पर पहुंच चुका था। अतरगू पुल पर कुल 7 वाहनों में 15 सैलानी फंसे थे, जो सभी काजा की ओर आ रहे थे। इनकी गाड़ियां सड़क पर बर्फबारी के कारण बनी फिसलन के कारण आगे नहीं बढ़ पाने से फंसी हुई थी। पुलिस बचाव दल द्वारा माइनस 15 डिग्री तापमान में करीब पौने दो घण्टों की मौके पर की गई कड़ी मेहनत के उपरान्त सभी वाहनों व पर्यटकों को अतरगू पुल से सुरक्षित निकाल कर काजा व सम्बन्धित ठहराव स्थलों में पहुंचाया गया। पुलिस अधीक्षक जिला लाहौल स्पिति द्वारा बचाव अभियान में सम्मिलित सभी पुलिस अधिकारियों के सेवाकार्य की प्रशंसा की गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!