हैरान कर देगा नालागढ़ के पॉजिटिव जमाती का यात्रा वृतांत, 12 दिसंबर को पहुंचे थे महाराष्ट्र

Edited By prashant sharma, Updated: 11 Apr, 2020 10:48 AM

the journey of the positive jamati of nalagarh will be surprised

सिरमौर जिला में सामने आए कोरोना संक्रमित जमाती की ट्रेवल हिस्ट्री महाराष्ट्र तक की रही है। नालागढ़ के रहने वाले इस जमाती की ट्रेवल हिस्ट्री से महाराष्ट्र भी अछूता नहीं रहा है। पता चला है कि जमाती दिल्ली से पहले महाराष्ट्र पहुंचा था।

नाहन : सिरमौर जिला में सामने आए कोरोना संक्रमित जमाती की ट्रेवल हिस्ट्री महाराष्ट्र तक की रही है। नालागढ़ के रहने वाले इस जमाती की ट्रेवल हिस्ट्री से महाराष्ट्र भी अछूता नहीं रहा है। पता चला है कि जमाती दिल्ली से पहले महाराष्ट्र पहुंचा था। डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति 12 दिसंबर को अपनी पूरी टीम के साथ महाराष्ट्र गया था। इसके बाद वह 10 मार्च को दिल्ली पहुंचे। अगले दिन 11 मार्च को निजामुद्दीन दिल्ली से हरियाणा रोडवेज की बस से यमुनानगर पहुंचा था। जहां से वह एचआरटीसी की बस से शाम 5 बजे बाता चौक पांवटा साहिब पहुंचा। वहां से वह स्थानीय गाड़ी पिकअप के माध्यम से मरकज मिश्रवाला पहुंचा था। 

12 मार्च से लेकर 14 मार्च तक वह रहमान मस्जिद मिश्रवाला में रुका। फिर 15 से 17 मार्च तक वह उस्मान मस्जिद मिश्रवाला और 18 व 19 मार्च उमर मस्जिद जगतपुर, 20 और 21 मार्च को मस्जिद नेहरवाली मैलियों में रुका था। 21 मार्च दोपहर 3 बजे स्थानीय गांव की एक पिकअप गाड़ी में 14 अन्य लोगों के साथ शाम 5 बजे मदीना मस्जिद लोहगढ़ पहुंचे। 3 अप्रैल को वह डॉक्टर्स और पुलिस की निगरानी में तारुवाला पांवटा साहिब के क्वारंटाइन में रखे गए थे। इसके बाद सैंपल जांच के लिए भेजे गए तो उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। 

इस दौरान यह व्यक्ति जिला सिरमौर में जिन-जिन स्थानों पर गया एवं जिन लोगों से मिला, उनकी पहचान कर ली गई है। डीसी ने मिश्रवाला, माजरा, पुरुवाला, भगवानपुरा, पलहोडी, हरिपुरखोल और लोहगढ़ के आसपास के लोगों से अपील की है कि अगर वह लोहगढ़ जमात के लोगों से मिले हैं या उनके संपर्क में आए हैं या उनमें कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी लक्षण नजर आ रहे हैं तो वह अपने आप को अपने घरों में आइसोलेट कर लें और अपनी जानकारी टोल फ्री नंबर 104 या मेडिकल हेल्पलाइन नंबर 7876556089 पर दें, ताकि जल्दी से जल्दी उन तक मेडिकल सहायता पहुंचाई जा सके।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!